राम की आज्ञा लेकर सीता की खोज करते हुए हनुमान समुद्र पार कर लंका पहुंचे। वहां पर वो सीता को खोजते हुए विभीषण के आश्रम में पहुंच जाते हैं। जहां उनकी भेंट विभीषण से होती है। विभीषण उन्हें सीता की जानकारी देते हैं और बताते हैं कि रावण ने सीता को अशोक वाटिका में रखा है।