राधानगर चौकी क्षेत्र मे लॉकडाऊन को ताक पर रखकर गाजीपुर रोड़ पुलिया के पास प्रतिबंधित गुटखा मसाला की काला बाजारी,वायरल वीडियो सामने आ रही। लेकिन जो लोग पान मसाला की दुकान चला रहे थे वोह आज मजबूरन इस को बेचने को मजबूर हैं। और इन के साथ वह लोग भो इन्हें बेचने को विवश कर रहे हैं। जिनपर कार्रवाई होनी चाहिे।