कोरोना की जंग में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी सभी लगातार काम कर रहे हैं। असल में कहे तो यही रियल हीरो हैं जो हमारी जान बचा रहे हैं। लेकिन यह हमारी सुरक्षा में अपनी जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में इंदौर के संतोष दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो जारी कर एक खास अपील की है। उन्होंने कहा कि इस जंग में प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी या फिर पुलिसकर्मी अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। ऐसे में यदि किसी की मृत्यु हो जाती है तो इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना चाहिए।