President Donald Trump wished the secretive North Korean leader well Tuesday, amid international speculation over Kim Jong Un's health. "I just have to say to Kim Jong Un, good luck," Trump told reporters at the White House. "I've had a very good relationship with him. I can only say this, I wish him well." Trump, like much of the rest of the world, appeared in the dark over rumors that the North Korean dictator was gravely ill.
साल 2017 में उत्तर कोरिया ने अपना छठा और सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किया जिससे अमेरिका और उत्तर कोरिया के रिश्तों में तल्खी और ज्यादा बढ़ गई. इधर डोनाल्ड ट्रंप ने उसी साल अमेरिका की बागडोर संभाली थी. इसके बाद ट्रंप और किम जोंग के बीच जुबानी जंग शुरू हुआ तो दोनों ने एक दूसरे को परमाणु हमले की धमकी तक दे डाली. हालांकि अमेरिका पर डैमेज कंट्रोल के बढ़ते दबाव के बीच दोनों नेताओं के बीच अचानक मुलाकात की बात बन गई.
#KimJongUn #DonaldTrump #America #NorthKorea