North Korea : Kim Jong Un की Health पर सस्पेंस, बहन संभालेंगी सत्‍ता ! | Trump | वनइंडिया हिंदी

Views 2.8K

North Korean dictator Kim Jong is gravely ill and is fighting to the death. According to reports, his condition is very bad after a surgery. Meanwhile, US President Donald Trump has wished Kim Jong well. However, Trump has not confirmed or denied that Kim Jong is indeed a disease or not. Actually, such information was revealed that Kim Jong is fighting a battle between life and death. However, no confirmation has been made regarding this. And big news of the day.

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं और मौत से जंग लड़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक एक सर्जरी के बाद उनकी हालत काफी खराब है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग के अच्छे सेहत की कामना की है. हालांकि, ट्रंप ने इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं किया है कि किम जोंग वाकई बीमारी हैं भी या नहीं। दरअसल, ऐसी जानकारी सामने आई थी कि किम जोंग जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि, इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS