जनपद के डाक विभाग के अधिकारियों ने पूरे देश मे हासिल किया सर्वोच्च स्थान,लॉक डाउन को लेकर डाक विभाग के अधिकारियों ने सरकार की तरफ से आने वाली धनराशि को लोगो के घर घर पहुचाई,ताकि लॉक डाउन को लेकर बैंकों में बाहर भीड़ न लगे।डाक अधीक्षक एसके जैन ने बताया कि अभी तक डाक विभाग की ओर से 47 लाख 55 हजार 574 रुपये aeps के माध्यम से 5026 ट्राइजेक्शन किये।जो पूरे देश मे सबसे अधिक आंकड़ा रहा है।