बाराबंकी में कोटे का गल्ला वितरण को लेकर प्रधान व कोटेदार में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने कोटेदार की लाठी डंडों से की जमकर पिटाई कर दी। कोटेदार की तहरीर पर पुलिस ने दबंग प्रधान पर मुकदमा दर्ज किया। मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र के सूरतगंज कोटे का मामला हैं।