ratlam-dulha-reached-dulhan-s-house-for-marriage-in-lockdown
रतलाम। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के अवधि में तय अधिकांश शादी समारोह टाल दिए गए। वहीं, कुछ समारोह बेहद सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करके सम्पन्न करवाए जा रहे हैं।