मथुरा: पुलिस प्रशासन ने गांवो में जाकर ड्रोन कैमरे से रखी पैनी नजर

Bulletin 2020-04-21

Views 7

कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी को लेकर पूरे भारत में कहर मचा हुआ है। जिसको लेकर पुलिस विभाग के अधिकारी भी गांव गांव जाकर लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने पुलिस फ़ोर्स और प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सहित कई गांवों का दौरा किया। जहां पर उन्होंने ड्रोन कैमरे की सहायता से नगला उटाबढ़ एवं शाहपुर की गलियों का भ्रमण किया। इस दौरान गांव में पुलिस टीम के पहुचने पर गांव के लोगो ने सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस टीम पर फूल बरसाकर स्वागत किया। ड्रोन कैमरे की मदद से संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखी गयी। पुलिस के द्वारा किये गए कार्य की गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की। गांव में किये गए भ्रमण के दौरान सभी लोग अपने अपने घरों में मौजूद रहे। ड्रोन कैमरे के द्वारा गांव की सुरक्षा व्यवस्था परखने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने बताया की शासन के निर्देशानुसार सभी लोगो को लॉक डाउन का उल्लंघन न करने की निरंतर अपील की जा रही है। जिससे ग्रामीण अंचल में रहने वाले ग्रामीण पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना वायरस की लड़ाई में साथ दे सके।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS