Rajasthan government has said it will formulate a new plan to deal with coronavirus outbreak in the state and stop rapid testing of people after discrepancies emerged in 95 per cent test reports.
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना के 100 मरीजों का इस किट के जरिए टेस्ट किया गया था। जिसमें सिर्फ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे।रैपिड टेस्ट किट की विफलता पर डॉक्टरों ने कहा था कि किट की दूसरी खेप की भी जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं सिर्फ पहली खेप में दिक्कत तो नहीं थी।
#Corornavirus #Covid-19 #AntiRapidTestKit #RajasthanGovernment