In Rajasthan, people will be exempted from lockdown from April 21. In addition, the operation of small industries will also be allowed in some areas. It will cover only those areas where there are no or very few cases of corona. The Rajasthan government is now insisting on strictly following the lockdown till 20 April to prevent the infection from growing. Given the situation, there will be a slight relaxation in lockdown.
राजस्थान में 21 अप्रैल से लोगों को लॉकडाउन में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही कुछ इलाकों में छोटे उद्योगों के संचालन की भी अनुमति रहेगी। इसमें उन्हीं इलाकों को शामिल किया जाएगा, जहां पर कोरोना के मामले नहीं हैं या एकदम कम हैं। राजस्थान सरकार अभी 20 अप्रैल तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने पर जोर दे रही है, ताकी संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन में हल्की छूट दी जाएगी।
#Coronavirus #Lockdown #RajasthanLockdown