Rahul Gandhi has asked the Modi government of the Center to remove GST on sanitizers, soaps, masks and other items used to prevent corona infection. He said this is important stuff and GST is still being taken on these goods.
राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रयोग में आने वाले सैनेटाइजर, साबुन, मास्क और अन्य सामान पर से जीएसटी हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा ये जरूरी सामान है और इन सामानों पर अभी भी जीएसटी लिया जा रहा है. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इन वस्तुओं को जीएसटी फ्री कर दिया जाए.