Although the speed of Corona has slowed in India, but the threat of Corona still remains. Meanwhile, after the UK strain, new variants of Brazil and South Africa of Corona have also gained entry in India. Congress MP Rahul Gandhi has targeted the center for the arrival of new strains of Corona from South Africa and Brazil.
भारत में भले की कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है. इस बीच ब्रिटेन के स्ट्रेन के बाद कोरोना के ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नए वैरिएंट्स की भी भारत में एट्री हो गई है.साउथ अफ्रीका और ब्राजील से कोरोना के नए स्ट्रेन के भारत आने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा है.
#CoronavirusUpdates #RahulGandhi #ModiGovt