शामली- मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। और 2 फरार हो गए। दो बदमाशों को कोंबिग के दौरान पकड़ा गया। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, मस्कट, वैगनआर गाड़ी और गोकशी बरामद की। लॉक डाउन के दौरान मीट की आपूर्ति पूरी करने के लिए कर रहे थे हेराफेरी। गोकशी पकड़े गए, बदमाशों पर लूट, चोरी डकैती और गोकशी के दर्जनों मुकदमे दर्ज किया गया है। इस दौरान मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई।