निर्भया के गुनहगार पवन की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया है.अब गुनहगारों की फांसी की तारीख याना डेथ वारंट जारी होने का रास्ता साफ हो गया है.हालांकि,सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के मुताबिक,दया याचिका खारिज होने के बाद दोषी पवन को14दिन का नोटिस मिलेगा.इससे साफ है कि14दिन के बाद ही दोषियों को फांसी मिल सकती है.इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी निर्भया मामले में दोषी पवन की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी। तीन मार्च को निर्भया केस में दोषियों की फांसी की तारीख टल गई थी। दया याचिका खारिज होने के बाद निर्भया के वकील ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर किया है.कोर्ट से गुनहगारों का नया डेथ वारंट जारी करने की मांग की गई है.हालांकि,अभी भी पवन अपनी दया याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकता है.जैसा बाकी दोषियों ने किया था.फिलहाल,पवन के पास भी कानून विकल्प बचे थे,जो खत्म हो चुके हैं.