जनपद शामली की कांधला पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने वालों एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव का है गांव निवासी एक महिला ने बीते गुरुवार को पड़ोसी गांव के एक युवक पर छेड़-छाड़ करने का विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर जांच करते हुए आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर मिली थी पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।