शामली के कांधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के जन्नत कालोनी में एक मकान में छापा मारकर मकान ने भारी मात्रा में आतिशबाजी सामान और उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने मौके से आतिशबाजी बनाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मकान मालिक और पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। मुखबिर ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी कि कस्बे के जन्नत कालोनी में एक मकान में बिना अनुमति के आतिशबाजी का सामान तैयार किया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताए गए मकान पर छापा मारकर मकान से भारी मात्रा में बिना अनुमति के बनाए जा रहे आतिशबाजी के सामान और उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने मौके से आतिशबाजी बनाने वाले व्यक्ति शाहनवाज राणा पुत्र जहूर को भी मौके पर हीं गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी और मकान मलिक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।