खातीपुरा समाज की धर्मशाला के सामने गली में कोई व्यक्ति आज सुबह 100, 200 व 500 के 20-25 नोट फेंक कर चला गया। सूचना प्राप्त होने पर अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा द्वारा जानकारी आयुक्त श्री आशीष सिंह के संज्ञान में लाई गई। आयुक्त श्री सिंह के निर्देश पर अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा द्वारा उक्त घटना की जानकारी हीरानगर पुलिस थाना को दी गई तथा उक्त क्षेत्र के आसपास के सीएसआई को भी घटनास्थल पर भेजा गया तथा सबको अलर्ट किया गया कि नोटों को सेनीटाइज किए बिना कोई भी छुए नहीं हाथ नहीं लगाए। इसके बाद नोटों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सेनीटाइज करने का भी काम किया गया। पुलिस ने डंडे की मदद से नोट इक्कठे किए जिसके बाद आस पास के रहवासियों ने तालियाँ बजायी।
सीएसआई द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति द्वारा कार से उक्त नोट फेंके गए हैं। हीरानगर पुलिस थाना द्वारा घटना की जांच की जा रही है।