इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मेडिक्लेम कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए ऑनलाइन क्लेम सेटल नही करने पर संबंधित कम्पनी के खिलाफ एफआईआर करवाने की चेतावनी दी है। कलेक्टर का कहना है कि कंपनियों को दो घंटे में क्लेम सेटल करना पड़ेगा। कलेक्टर के मुताबिक देश में सबसे अधिक सेम्पलिंग इंदौर में की जा रही है। आज से इसकी क्षमता और बढ़ेगी। विश्व के कई देशों में भी सेम्पलिंग का आंकड़ा इंदौर से कम है। इंदौर में घर घर सर्वे का भी काम तेजी से चल रहा है। मनीष सिंह का कहना है कि इंदौर में धीरे धीरे हालात सामान्य होंगे, 20 अप्रैल तक लॉक डाउन में सख्ती होगी,उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य मे कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि इंदौर में 3 मई तक इसी तरह सख्ती रहने की बात भी कलेक्टर ने कही है।