drunk-man-killed-his-innocent-daughter-in-kaushambi
कौशांबी। यूपी के कौशांबी में शराब के नशे में धुत एक कलयुगी पिता ने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की जमीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी जब मां को हुई तो वह रोते बिलखते खेत से वापस घर आई। मासूम बच्ची का रक्तरंजित शव देखकर वह बेसुध हो गई। सूचना के बाद मौके पर सीओ सिटी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।