मन्दबुधि मरीज़ ने दुसरे मरीज़ को पटक कर मार डाला मामला शाहजहांपुर जनपद के मेडिकल कॉलेज के होल्डिंग एरिया का है। जहां अब्दुल रहमान पुत्र हाजी शराफत निवासी चार खम्बा की तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया जिसका बेड नम्बर 25. था और उसके आगे वाले वार्ड के बेड नम्बर 21.पर हंसराम पुत्र हिरालाल निवासी घटिया थाना सिंधौली का भर्ती था लेकिन अब्दुल रहमान जब बाथरुम जाके वापस आया तो अपना बेड भूलकर हंसराम के बेड पर चला गया और उससे हटने को कहा उसने कहा यह बेड मेरा है इसके मन्दबुधि अब्दुल रहमान ने हंसराम को पटक दिया जिससे उसकी हुई मौत पुलिस ने हंसराम का शव शव गृह में रखवा दिया और मन्दबुधि अब्दुल रहमान और उसके पिता हाजी शराफत को ले गई कोतवाली।