A players performance is not always determined by what the statistic books show. However, technically awards are given to recognise the herculean effort by a player. Similarly, in cricket, cricketers receive the man of the series award for their spectacular show throughout a series. Many great cricketers have struggled to win one man of the series awards throughout their cricket journey. Thus, winning many is one of the toughest jobs and considered as the rare achievements in the game of cricket.
मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड या प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, ये अवॉर्ड उस खिलाडी को दिया जाता है, जो किसी टूर्नामेंट या फिर सीरीज में सबसे बेस्ट प्रदर्शन करता है. निजी तौर पर मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड किसी भी प्लेयर के लिए काफी स्पेशल होता है. ये अवॉर्ड याद दिलाता है कि आपने अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. यानी उस खिलाड़ी का योगदान सबसे ज्यादा रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20, कुल मिलाकर तीन फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है. लिस्ट में बिना किसी शक के सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर है. सचिन ने अपने करियर में कुल 20 बार मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार जीता है.
#ViratKohli #SachinTendulkar #TeamIndia