Former opener Gautam Gambhir has rated Sachin Tendulkar as the greatest ODI batsman over current India captain Virat Kohli owing to the former's longevity and recent changes in fielding restrictions. "Sachin Tendulkar, because probably with one white ball and four fielders inside the circle, not five fielders outside, it will be Sachin Tendulkar for me," Gambhir said on Star Sports show 'Cricket Connected'. Tendulkar, who retired in 2013, played 463 ODIs and amassed 18,426 runs with 49 hundreds at an average of 44.83. Kohli, on the other hand, has played 248 ODIs and scored 11,867 runs with 43 tons at an average of 59.33.
सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से महानता का मापदंड तैयार कर दिया है. अब कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन बनाएगा और लगातार शतक मारता है तो उसकी तुलना सचिन से की जाती है. कई क्रिकेटर आए और गए लेकिन सचिन जैसा कोई नहीं हो पाया. और शायद कभी हो भी न पाएगा. लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कहीं न कहीं सचिन के पास वनडे क्रिकेट में पहुँचने लगे हैं. ये भी नहीं कहा जा सकता है कि कोहली सचिन के रनों का रिकॉर्ड तोड़ ही देंगे. लेकिन, ये मुमकिन है कि कोहली सचिन को वनडे शतक के मामले में पीछे छोड़ देंगे. कोहली ने सचिन की तरह अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. और आज उन्हें मॉडर्न डे किंग भी कहा जाता है.
#SachinTendulkar #ViratKohli #TeamIndia