Coronavirus Lockdown | Burari गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने Sanitizing मशीन बनाया | Hamwatan TV

HAMWATAN TV 2020-04-15

Views 1

बुराड़ी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति सुधीर त्यागी ने सैनेटाइजिंग मशीन को बनाया, जिसके अंदर से अब लोग सैनिटीज़ होकर जा रहे हैं। अपने गांव को बचाने के यह लिए लोग तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं । पहले गांव के सभी रास्तों को बंद कर लॉकडाउन किया गया। अब कोरोना महामारी से निपटने के लिए सैनिटाइजिंग मशीन बनाकर गांव के मुख्य रास्ते पर रखी है। ताकि आने जाने वाले लोगों को सेनेटाइज किया जा सके।
दिल्ली के बुराड़ी में सुधीर त्यागी नाम के एक शख्स ने सैनिटाइजर टनल बनाकर गांव के प्रवेश द्वार पर लगाई। गांव के प्रवेश द्वार को छोड़कर बाकी सभी रास्ते बंद कर दिए गए गए हैं। केवल एक ही मुख्य रास्ता खुला रखा गया है ओर उसी रास्ते पर यह टनल लगा दी गई है। अब जो भी शख्स गांव में आएगा वह इसके अंदर से गुजरने पर अपने आप ही सैनिटाइज हो जाएगा। इसे बिजली की एक छोटी मोटर से चलाया जा रहा है साथ ही 250 लीटर पानी की टंकी भरकर रखी गयी गई। जिसके अंदर सैनिटाइजर डाला गया है। उस टंकी से पाइप निकालकर टनल में लगाया गया है। जैसे ही इस कैनोपी के अंदर से इंसान गुजरता है टनल को ऑपरेट करने वाला व्यक्ति इसे पैर से दबाता है और सैनिटाइजर का फव्वारा इंसान के चारों तरफ से लगता है। जिससे पूरा इंसान सैनिटाइज हो जाता है और कोरोना वायरस के खतरे की संभावना कम हो जाती है।
इस काम में गांव के युवाओं को पुलिस और सभी लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है । सैनेटाइजर मशीन के अंदर से निकलकर जाने वाले लोग इनकी तारीफ भी कर रहे हैं ।
बुराडी गांव में प्रवेश करने वाला हर इंसान सैनेटाइज हो, इसके लिए पैदल यात्री जब गांव में घुसेगा तो वह सैनिटाइज हो जाएगा। जरूरत है अब हर कॉलोनी और हर गांव के लोग इस तरह से मुस्तैद होकर कोरोना के खात्मे के लिए जुटे और सरकार द्वारा बनाई गई पूरी नियमावली का पालन करें तो जल्दी ही कोरोना का खात्मा भारत से होगा।

Share This Video


Download

  
Report form