कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा के रोहिणी इलाके में सैनिटाइजेशन का काम किया गया। सैनिटाइजेशन के दौरान स्थानीय विधायक राखी बिडलान भी मौजूद रही, और खुद जगह जगह सैनिटाइजेशन कराया।
कोविड 19 यानि कोरोना वायरस, और इसके प्रकोप को देखते हुए राजधानी दिल्ली सहित समस्त भारतवर्ष में लॉकडाउन लागू है। और इस लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी सेक्टर 3 में सैनिटाइजेशन का काम किया गया। इस सैनिटाइजेशन के दौरान मंगोलपुरी विधानसभा से विधायिका राखी बिडलान भी मौजूद रही। राखी बिडलान खुद मौजूद होकर सैनिटाइजेशन रोहिणी सेक्टर 3 के एच ब्लॉक में सैनिटाजेशन कराया।
इस दौरान विधायिका राखी बिडलान ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा जगह जगह सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। इसी कड़ी में रोहिणी सेक्टर 3 के एच 32, एच 33, एच 34 में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया है। उन्होने आगे बताया कि अभी रोहिणी सेक्टर 3 में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया है, और धीरे धीरे यह काम पूरे विधानसभा में किया जाएगा।
बहरहाल अभी यह सैनिटाइजेशन का काम धीरे धीरे पूरी दिल्ली में किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।