daughter-perform-father-cremation-in-hindaun-city-rajasthan
जयपुर। भगवान सहाय अग्रवाल ने मंगलवार सुबह चार बजे बेटी अंजू के घर अंतिम सांस ली। फिर जो देखने को मिला। उसने सबकी आंखें नम कर दी। पिता ने बेटियों के कंधे पर दुनिया से विदाई ली। बेटी ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी तो हर कोई आंसू नहीं रोक पाया। पिता-बेटी के रिश्ते का दर्दभरा वाक्या राजस्थान के हिंडौन सिटी का है।