uttar-pradesh-bijnor-daughters-did-last-cremation-of-her-mother
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी के घर पर रह रही महिला की मृत्यु होने के बाद जब सूचना पर भी बेटा नहीं आया तो महिला की चारों बेटियों ने महिला की अर्थी को कंधा दिया। चारों महिलाएं अर्थी को गांव से बाहर तक लेकर आई। बिजनौर के ग्राम कालाखेड़ी निवासी स्वर्गीय छोटे लाल की पत्नी निर्मला देवी अपनी पुत्री रेखा पत्नी संजय गुप्ता के निवास पर ग्राम कुम्हेड़ा में रह रही थी।