#Katra : डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल, मृतक के बहनोई ने जांच पर उठाये सवाल | BRAVE NEWS LIVE
#रिपोर्ट : #एडिटर_अफरोज_अली/बन्ने मियां
शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के परसरामपुर गांव में सोमवार को हत्या कर फांसी पर लटकाने के मामले में आज डाॅग स्कवायड व फाॅरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर की छानवीन। मृतक के दो सगे छोटे भाइयों को पुलिस ने लिया हिरासत में जबकि मृतक की मां के बयानों पर कोई गौर नहीं किया गया। मृतक के बहनोई ने डाॅग स्वक्वायड व फाॅरेंसिंग टीम की जांच पड़ताल पर उठाये सबाल। वहीं मृतक की मां से नहीं की गयी कोई पूछताछ।