यूपी से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई. यहां एक महिला के घर में रखे संदूक को खोला गया तो उसमें से उसका आशिक बाहर निकला। तस्वीरें यूपी के उन्नाव की हैं, जो इन दिनों वायरल है । इसमें नज़र आता है कि पुलिस एक महिला के घर में जाती है. और किसी शख्स के बारे में पूछती है. तो महिला इनकार कर देती है. लेकिन पुलिस घर के अंदर घुसती है. और कमरे में रखा संदूक खुलवाती है तो उसके अंदर से एक शख्स निकलता है । बताया जा रहा है कि जो शख्स संदूक से बाहर निकला, वो इस महिला का आशिक है. । इंडिया न्यूज़ ने वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि ये मामला.