शामली| कांधला कस्बे की सामाजिक संस्था कांधला एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से कस्बे कें सैकड़ों असहाय गरीब परिवारों को भोजन किट वितरित की गई। मंगलवार को शामली के कांधला कस्बे की सामाजिक संस्था कांधला एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से कांधला कस्बे के सैकड़ों परिवारों को चिन्हित कर संस्था के कार्यकर्ताओं ने घर-घर भोजन वितरित किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष हाजी जावेद हसन ने बताया कि देशभर में लॉक लगाया गया है जो कि पहले 21 दिन का था अब 19 दिन और बढ़ गए हैं, जो कि टोटल 40 दिन का हो गया है | लॉक डाउन के दौरान गरीब असहाय परिवारों के घरों में खाने के लाले पड़े हुए हैं संस्था की ओर से ऐसे ही कस्बे के परिवारों को चिन्हित कर होम डिलीवरी खाना वितरित किया जा रहा है और संस्था की ओर से यह कार्य निरंतर लॉक डाउन तक जारी रहेगा | इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने कस्बे वासियों को लॉक डाउन का पूर्ण रुप से समर्थन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की है। इस दौरान कयूम वाजिद आमिर आसिफ मलिक परवेज आसिफ मंसूरी आदि संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।