इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगत में पहला पॉजिटिव मिलने के बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया। इसी दौरान गांव के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया है, वहीं पुलिस गांव से किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दे रही वहीं गांव में किसी भी व्यक्ति को दाखिल नहीं होने दे रही।