China reported the highest number of new daily coronavirus cases in nearly six weeks, driven by a rise in infected travellers arriving from overseas and underscoring challenges Beijing faces in preventing a second wave of Covid-19. A total of 108 new coronavirus cases were reported on Sunday, up from 99 a day earlier and marking the highest number of cases since 143 cases were reported on March 5.
चीन में आखिरी बार 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस एक दिन में बीती 5 मार्च को दर्ज किए गए थे. इसके बाद 12 अप्रैल को यहां संक्रमण के 100 से जयादा नए केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले शनिवार को भी चीन में 99 नए केस सामने आए थे. चीन ने फरवरी के आखिर में ही कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पा लिया था और तभी से दुनिया के बाकी देशों में इसने तबाही मचाई लेकिन चीन से औसत 60 से 80 केस ही रोजाना सामने आ रहे थे.
#Coronavirus #COVID-19 #China #Wuhan