The UN health agency on February 11 announced that "COVID-19" will be the official name of the deadly virus disease from China, saying the disease represented a "very grave threat" for the world but there was a "realistic chance" of stopping it.Watch video,
चीन में कोरोना वायरस की वजह से मंगलवार को भी 90 लोगों की मौत हो गई है. इस नए आंकड़ें के बाद अब तक इस जानलेवा वायरस ने 1,114 लोगों की जान ले ली है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से इस बात की जानकारी बुधवार को दी गई है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इस वायरस को नया नाम दिया है और अब संस्था की तरफ से इसे कोविड-19 के नाम से जाना जाता है. देखें वीडियो
#WHO #Covid-19 #China