Coronavirus In China: चीन में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना वायरस, Xi Jinping के खिलाफ लगे नारे

Jansatta 2022-11-28

Views 1

Coronavirus In China: चीन के वुहान शहर (China Wuhan) से निकाला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका है... अब इस पर कई देशों ने काबू पा लिया है... लेकिन चीन में अब भी यह एक बड़ा समस्या बना हुआ है... चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing Protest) से लेकर चीन की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली शंघाई (Shanghai Protest) तक कथित तौर पर लोग ज़ीरो कोविड पॉलिसी (Protest Against Zero Covid Policy) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.. चीन में कोरोना संक्रमण को लेकर जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy In China) को लेकर वहां की जनता इन दिनों गुस्से में है... और सड़क पर शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं... जिससे पिछले कुछ दिनों से शी जिनपिंग (Xi Jinping) के लिए मुश्किलें बढ़ रही है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS