Former Pakistan captain Ramiz Raja believes Babar Azam has the potential to beat Virat Kohli if he keeps improving his game and think about scoring runs and winning games for his side. Ramiz also advised Babar to free up his mind and think positively at all times.
रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज बाबर आजम अगर हार के बारे में न सोचे और जीत पर फोकस करें तो आने वाले समय में वो विराट को पीछे छोड़ उनसे भी बड़े बल्लेबाज बन सकते हैं, रमीज ने कहा कि बाबर को हार के बारे में सोचना बंद करना होगा और वो जैसे ही रन बनाने और जीतने पर फोकस करेंगे तब वो एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।
#BabarAzam #ViratKohli #RamizRaja