Babar is the only batsman who is among the top five batsmen in ICC rankings in all three formats, but while he is considered one of the best batsmen going around, Raja feels there are areas the Pakistan skipper can improve in, especially looking at the benchmark set by Kohli. “This Pakistan batting line-up needs him to score massively. What he has to do is become a match-winner now. He needs to learn that from Kohli. And he’s got the potential. He’s only 25. I feel that with time, he’ll get better,” Raja told Times of India.
बाबर आजम विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. विराट कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. तीनों फोर्मेट में कोहली का बल्ला बोलता है. इसलिए, आज के दौर में किसी बल्लेबाज से किसी अन्य बल्लेबाज की तुलना होती है. तो वो विराट कोहली हैं. हर कोई कोहली जैसा बनना चाहता है और भारतीय कप्तान की तरह रन बनाना चाहता है. पर कोहली की तरह होने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. इसलिए, बाबर आजम को भी खूब मेहनत करनी पड़ेगी. और कोहली से सीखना होगा. ये कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज रजा कह रहे हैं.
#ViratKohli #BabarAzam #TeamIndia