प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 'डंडा वार' पर लोकसभा में हंगामा जारी है. जहां गुरुवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा तो वहीं आज केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मोर्चा संभाले नजर आये.हर्षवर्धन ने लोकसभा में राहुल गांधी के पूछे गये सवाल का जवाब देने से पहले उनके मोदी के खिलाफ इस बयान का जिक्र कर दिया. केंद्रीय मंत्री ने राहुल की पीएम मोदी के खिलाफ दिये बयान के लिए जमकर आलोचना की. जिस पर हंगामा मच गया. हर्षवर्धन के इस बयान से कांग्रेस के सांसद बौखला गये और वे हर्षवर्धन की सीट की ओर बढ़ गये. विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री को घेर लिया.कांग्रेस के सांसदों ने इसका जोरदार विरोध किया. हंगामा होता देख लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में हंगामे पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार पर बात नहीं कर रहे हैं. मुझे लोकसभा में बोलने से रोकने के लिए यह ड्रामा किया गया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में उनके सांसदों के साथ भाजपा के सांसदों ने हाथापाई की है.राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वायनाड में मेडिकल कॉलेज नहीं होने के मामले को मैं उठाना चाहता था, वे मुझे बोलने देना नहीं चाहते थे. हमें संसद में नहीं बोलने दिया गया.