कोरोना का जब पूरे देश में कहर बरप रहा है तो लोगों को राहत देने के लिए सांसद राहुल गांधी ने न्याय योजना को तत्काल लागू करने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी लेकिन जब आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक के बाद एक घोषणा करते हुए गरीब से लेकर मध्यमवर्ग, कर्मचारी, किसान और महिला समेत सभी वर्गों को फायदा दिया तो राहुल गांधी भी केंद्र सरकार की तारीफ करने से अपने आपको नहीं रोक पाए। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वित्तीय सहायता पैकेज की आज सरकार की घोषणा, सही दिशा में पहला कदम है। भारत पर उसके किसानों, दिहाड़ी मज़दूरों, श्रमिकों, महिलाओं तथा बुज़ुर्गों का कर्ज है, जो इस लॉकडाउन का दंश झेल रहे हैं।