शहर में लॉक डाउन के चलते किराना वितरण व्यवस्था को सुचारू करने और पूर्व में खाद्य सामग्री वितरण में आ रही परेशानियों के निराकरण के उद्देश्य से निगमायुक्त आशीष सिंह ने आज वार्ड प्रभारियों की बैठक ली, जिसमें शहर के सभी झोनो के अधिकारियों के साथ नोडल अधिकारियों को बुलाया गया था। आयुक्त ने उन्हें झोनवार जिम्मेदारी देकर अपने अपने क्षेत्र की किराना दुकानों से डोर टू डोर खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी दी ।साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस किराना व्यवसाई के पास सामान को लाने ले जाने के लिए उपयुक्त वाहन की व्यवस्था नहीं होगी उसे भी नगर निगम की ओर से लोडिंग रिक्शा मुहैया कराई जाएगी जिसका शुल्क नगर निगम वहन करेगा। निगम आयुक्त आशीष सिंह ने माना कि अभी तक सामग्री पहुचाने में 3 से 4 दिन लग रहे थे। उन्होंने दावा किया कि अब अगर कोई आज आवश्यक खाद्य सामग्री का आर्डर करता है तो हर हालत में कल तक उसे उपलब्ध सामग्री मिल जाएगी। आशीष सिंह ने कहा कि कुछ दिन पूर्व तक निगम ने 231 किराना दुकानदारों को इस व्यवस्था में लगाया था, लेकिन आज यह संख्या लगभग 1000 से ज्यादा हो गई है। निगमायुक्त ने कहा कि किराना दुकानदारों की सभी समस्याओं का निराकरण निगम द्वारा हाथों-हाथ किया जा रहा है।