जसवंतनगर कस्बे से 10 किलोमीटर दूर इटावा-जसवंतनगर के बीच स्थित कठेखेरा(सराय भोपत) ग्राम सभा के नगला भगत का निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति है । प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति आलू की थोक खरीद फरोख्त करने के काम मे संलग्न था और कुछ बाहरी सब्जी आलू व्यापारियों की संगत में रोजाना आता था। अपुष्ट सूत्र बताते हैं कि इन व्यापारियों के साथ ठहरने के साथ उनका हम प्याला भी था। इसके साथ रहने वाले 55 वर्षीय भतौरा गांव के एक व्यक्ति को भी संभावित संक्रमित होने के अंदेशे में कोरोना पॉजिटिव के परिवारियों सहित पुलिस ने अपनी निगरानी में लेकर कानपुर भेजने की व्यवस्था की है। इसके गांव को एक किलोमीटर परिधि में सील करने की कार्यवाही अमल में लाकर पूरे गांव और आसपास इलाकों को सेनेटाइज प्रशासन करवा रहा है।