In West Bengal, drones are being used to monitor the areas most affected by the Corona virus. Such areas are being called 'microspots' (hotspots) in the state. Haldia is one such area where drones are being used to monitor the entire lockdown. Through this, people are being prevented from standing on the roofs of their buildings. Some areas of Haldia in East Midnapore district and Balluk village of Tamluk have been completely sealed.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों की मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे इलाकों को राज्य में ‘माइक्रोस्पॉट्स’ (हॉटस्पॉट्स) कहा जा रहा है.हल्दिया ऐसा ही एक क्षेत्र है, जहां पूरे लॉकडाउन की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके जरिए लोगों को अपनी इमारतों की छतों पर खड़े होने से रोका जा रहा है. ईस्ट मिदनापुर जिले के हल्दिया के कुछ इलाकों और तमलुक के बाल्लुक गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
#Coronavirus #WestBengal #Haldia