देश सहित विश्व पर अभी कोरोनावायरस की एक महामारी बीमारी को झेल रहा है, वहीं लगातार जागरूकता के लिए लोग अपनी ओर से भी लोग प्रयास कर रहे है। मंदसौर जिले के सुवासरा के रुनीजा गांव की प्रदीप्ति जैन ने एक गीत के माध्यम से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। सुनिए उनका सुंदर गीत।