मन्दसौर में सोंधिया राजपूत समाज की बेटियों ने एक खास गीत गाकर कोरोना संक्रमण से बचने की की अपील की है। गरोठ तहसील पावटी गांव की रहने वाली है, तीनों सगी बहने मंजू, भावना ने यह गीत गाया है। यह राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शम्भू सिंह सोंधिया की है बेटियाँ है, तीनों बहनों ने राजपूती पोशाक पहनकर गीत को बहुत ही सुंदर तरीके से गाकर लोगों से अपील की है कि वे घर में ही रहे और जब तक मोदी जी का है तब तक घर में ही रहे कोरोना वायरस से बच के रहे।