Coronavirus : Mumbai के लिए अगले five days Crucial, Italy-Newyork बनने से बचाना है | वनइंडिया हिंदी

Views 237

The next five days are going to be very important for Maharashtra, especially Mumbai. Because, in these five days, it is going to be decided that Mumbai corona can control the number of infected or it can be similar to Italy or New York. Because, the way there has been an increase in the number of new cases of corona in the last few days, it presents a very frightening picture. Although health workers and all agencies are working hard to prevent corona infection, the way new cases have been reported are not good signs. In such a situation, the global trend tells us that if we keep control of the situation for the next five or six days, then our victory is certain.

आने वाले पांच दिन महाराष्ट्र, खासकर मुंबई के लिए बहुत अहम साबित होने वाले हैं। क्योंकि, इन पांच दिनों में ही यह तय होने वाला है कि मुंबई कोरोना संक्रमितों की संख्या पर काबू कर पाता है या फिर उसका भी हाल इटली या न्यूयॉर्क जैसा हो सकता है। क्योंकि, पिछले कुछ दिनों में वहां जिस तरह से कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है,वह बहुत ही भयावह तस्वीर पेश करता है। हालांकि, स्वास्थ्यकर्मी और सभी एजेंसियां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं, लेकिन उसके बावजूद भी जिस तरह से नए मामले सामने आए हैं, वह अच्छे संकेत नहीं हैं। ऐसे में ग्लोबल ट्रेंड ये बता है कि अगर अगले पांच या छह दिन हमने हालात पर नियंत्रण बनाए रखा तो हमारी जीत निश्चित है।

#Coronavirus #Covid19 #Maharashtra #Mumbai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS