After the introduction of new variants of Corona virus in Britain, there is a stir in other countries of the world including Europe. India is also not untouched by this. The Indian government has halted all flights from the UK till 31 December. However, regarding the change in the corona virus, the Council of Scientific and Industrial Research i.e. CSIR Chief Dr. Shekhar C. Mande has said that there is no need to worry too much for this.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मिलने के बाद यूरोप समेत दुनिया के दूसरे देशों में हड़कंप मचा हुआ है. इससे भारत भी अछूता नहीं है. भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट 31 दिसंबर तक रोक दी है. हालांकि कोरोना वायरस में बदलाव को लेकर काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानी CSIR के चीफ डॉ शेखर सी मांडे ने कहा है कि इसके लिए बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
#NewCoronavirusStrain #CSIRChief #oneindiahindi