सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के खमपुर गांव में घर के सामने रखे पुआल मे लगी आग से झुलस कर विवाहिता की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका के पिता ने पति समेत सास-ससुर पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता श्याम लाल पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर के महरूआ थाना अन्तर्गत एक गांव के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है कि उन्होंने पुत्री लालिता का ब्याह सुभाष के साथ किया था। कुछ दिनो से दामाद मेरी बेटी को छोड़ देना चाहता था। बेटी घर छोड़कर जाने को तैयार नही थी तो उसे रास्ते से हटाने की नियत से सुभाष और उसके माता पिता ने मार डाला। गौरतलब हो कि आज सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के खमपुर गांव निवासी सुभाष के घर के सामने रखे गए पुआल में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आने से सुभाष की पत्नी ललिता 28 वर्ष बुरी तरह झुलस गई थी। चीख पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़ते तब तक उसकी मौत हो गई थी।