प्रतापगढ़ - संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में माता-पिता पहुंचे थाने पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से की शिकायत, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बतादें पट्टी कोतवाली क्षेत्र के असुढ़ी गांव में बुधवार की दोपहर में गांव की शकुंतला 32 पत्नी अशोक कुमार की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी, जिसका परिजनों ने देर शाम गांव के नाले पर अंतिम संस्कार कर दिया। शकुंतला के माता-पिता को जब बेटी की मौत की जानकारी हुई तो वह लोग गांव पहुंचे लेकिन तब तक पुत्री का अंतिम संस्कार हो चुका था। मृतका के माता पिता रामचन्द्र निवासीविरासादपुर थाना महराज गंज जौनपुर पट्टी कोतवाली आए और पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 12 वर्ष पूर्व की थी विगत 2 वर्षों से उसकी पुत्री को दहेज में 1 लाख नगद व एक बाइक के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके लिए कई बार सुलह समझौता भी हुआ लेकिन दहेज के लिए प्रताड़ना ससुराली जनों ने जारी रखा, बुधवार की दोपहर में हत्या कर दी।