Karnataka Byelection: कर्नाटक के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का ऑपरेशन लोटस एक बार फिर से अंजाम तक पहुंच गया।एक साल से चले नाटक का इसी के साथ समापन हो गया है। उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस और जेडीएस को ऐसी पटखनी दी है कि वह अब फिर से एक बार उबर नहीं पाएंगी। कर्नाटक में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है। 15 सीटों में से भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है,जबकि कांग्रेस और जेडीएस का प्रदर्शन खराब रहा है। कांग्रेस दो सीटें ही जीत पाई। वहीं जेडीएस एक भी सीट नहीं जीत पाई। इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शरत कुमार बचेगौड़ा को जीत मिली है। शरत भाजपा के बागी नेता हैं, इन्होंने होसकोटे सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार एन नागराजू को हराया।