बीकापुर तहसील मुख्यालय पर स्थित एफ आर सी का दर्जा प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में लगभग 15 दिनों से प्रसूताओं को नाश्ता व भोजन न दिए जाने की खबर,अब तक 50 प्रसूताए भोजन व नास्ता से वंचित हो चुकी है। भोजन व नास्ता देने वाली रसोइया मीरा देवी ने बताया कि ठेकेदार अखिलेश तिवारी द्वारा पीड़ित का लगभग 15 हजार रूपए का भुगतान न किए जाने से पीड़िता मीरा देवी भुखमरी के कगार पर है। धन के अभाव में स्वयं जूझ रही है। पीड़िता की मांग है कि पीड़िता द्वारा भोजन बनाने की व्यवस्था में लगा रुपया अखिलेश तिवारी ठेकेदार से दिलाया जाए। मामले में सी एच सी की स्वास्थ्यकत्री से जानकारी ली गई तो बताया कि ठेकेदार ने अभी तक बिलबाउचर नहीं लगाया है जिससे धनराशि नहीं भेजी गई। ठेकेदार की लापरवाही के चलते प्रसूताओं को भोजन व नास्ता नहीं मिल पा रहा है। ठेकेदार ने फंसाया पीड़िता का पैसा।