बरसात से पहले ग्राम प्रधान द्वारा गांव के नाले व तालाब की साफ-सफाई न कराए जाने के कारण फैक्ट्रियों से आने वाला काला गंदा पानी ग्रामीणों के घरों व शमशान घाट में भर गया। गांव में हो रहे जलभराव की ओर अधिकारियों व ग्राम प्रधान का कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण गांव में संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचारी रोगो की रोकथाम के लिए अधिकारियों को नगरो एवं गांवों में साफ-सफाई व जलभराव न हो इसकी संपूर्ण व्यवस्था कराने के आदेश दे रखे हैं। कैराना ब्लॉक के गांव अलीपुर के ग्राम प्रधान व ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा बरसात से पहले नालों व तालाब की साफ-सफाई नहीं कराई गई। जिस कारण गांव कंडेला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों का गंदा काला पानी नाले अटे होने के कारण गांव की गलियों, घरों व श्मशान घाट में भर गया हैं। बुधवार को गांव अलीपुर के आधा दर्जन ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या की शिकायत एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को की थी लेकिन प्रशासन का गांव में हो रहे जलभराव की ओर कोई ध्यान नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कंडेला के पास की फैक्ट्रियों का काला गंदा पानी नालों के द्वारा जहानपुरा होते हुए मामोर झील में जाता हैं, लेकिन गांव अलीपुर मे अटे पड़े नालों के कारण पानी गांव की गलियों, घरों तथा श्मशान घाट में भर गया। काले गंदे पानी के कारण गांव अलीपुर में संक्रमित गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई हैं। काले गंदे पानी के जमाव के कारण संचारी रोग नियंत्रण अभियान को भी पलीता लग रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नालो एवं तालाब की साफ-सफाई कराने तथा गंदे पानी की निकासी के लिए मांग की।